पतंजलि द्वारा बनाई गई कोरोना वायरस की दवा पर आयुष मंत्रालय ने लगाई रोक!
आयुष मंत्रालय ने पतंजलि द्वारा बनाई गई कोरोना वायरस की दवा पर रोक लगाई है आयुष मंत्रालय द्वारा पतंजलि को दवा का विज्ञापन और मार्केट में दवाई ना बेचने के दिए गए आदेश पतंजलि से दवा बनाने की सभी जानकारी मांगी कल ही पतंजलि योगपीठ में बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने दवा को किया था लॉन्च।