कोरोना की मार के कारण पर्यटक नहीं कर पाएँगे फूलों की घाटी का दीदार…..
विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल फूलों की घाटी देशी व विदेशी पर्यटकों के लिए 1 जून से खोल दिया जाता है । परंतु इस बार विश्वव्यापी महामारी कोरोना के चलते इस विश्व धरोहर का दीदार पर्यटक नहीं कर पाएँगे।
फूलों की घाटी में कई अंतरराष्ट्रीय स्तर के पुष्प भी देखने को मिलते हैं।
फूलों की घाटी में उत्तराखंड का राज्य पुष्प ब्रह्मकमल , जापान का राष्ट्रीय पुष्प ब्लूपापी , एनिमुन वाइल्डरोज पोटेंटिला सनफ्लावर आदि कई अद्भुत पुष्प देखने को मिलते हैं.