बाल गंगा में गिरने से पति की मौके पर मौत पत्नी लापता
टिहरी : घनसाली चमियाला मोटर मार्ग पर डिग्री कालेज के समीप एक बाइक सवार अनियंत्रित होकर 250 मीटर नीचे खडड से बाल गंगा में गिर गया जिसमें युवक की मौत हो गई व उसकी पत्नी अभी लापता है।
घनसाली चमियाला मोटर मार्ग पर दोपहर को घनसाली से रगड़ी गांव की ओर जा रहा था कि डिग्री कालेज के समीप विपरीत दिशा से आ रही जीप को देख बाईक को रोड के किनारे ले गया व बाईक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी व वहां से बाल गंगा में गिर गये। जिसमें युवक की मौत हो गयी लेकिन पत्नी का अभी तक पता नहीं चल पाया है। रास्ते में आने जाने वालों ने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची व युवक को मृत अवस्था में खडड से निकाला लेकिन उसकी पत्नी अभी तक नहीं मिल पायी है। संभवना है कि वह बालगंगा में गिर गई। जिसे एसडीआरएफ की टीम ढूढ रही है। युवक का नाम दिनेश सिहं निवासी रगड़ी गांव का है।