एक अप्रैल से इन चीजों के दाम हुए कम आप हो जाएँगे खुश
1 अप्रैल 2017 से नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत होने वाली है, नया बजट पेश किया जाने वाला है और हर साल की तरह इस साल भी आपको कुछ सस्ता तो कुछ महंगा मिलने वाला है. देखते हैं आपको क्या क्या सस्ता मिला है और क्या हुआ है महंगा.
- जो लोग गुटका, तम्बाकू, सिगरेट और पान मसाले का शोक रखते हैं उनके लिए बुरी खबर है क्यूंकि गुटके पर लगने वाला उत्पाद शुल्क जो पहले 10 प्रतिशत था अब १२ प्रतिशत हो जायेगा. यानी आपको अब गुटका खाना महंगा पड़ेगा.
- रेल की बुकिंग सस्ती होगी यानी आप सस्ते में रेल सेवा का लाभ उठाने वाले हैं.
- इस साल घरों के दामों में भी कमी आ सकती है इसका मतलब अगर आपक घर खरीदना चाहतें हैं तो इस साल जरूर खरीद लें.
- चांदी और चांदी से बना हुआ कोई भी सामान अब महंगा होने वाला है.
- अगर आप कोई स्मार्ट फ़ोन लेने की सोच रहे हैं तो जल्दी से खरीद लें क्यूंकि 1 अप्रैल के बाद स्मार्ट फ़ोनों के दामों में भी बढोतरी होने वाली है.
- बायोगैस को बढावा देने के लिए उसके दाम कम होंगे.
- स्टील के सामान पर भी इस बार तलवार चल गयी है स्टील का सामान भी महंगा होने वाला है.
- अब शायद आप साफ़ पानी पी सको क्यूंकि इस बार सरकार RO के दाम कम करने वाली है.
- अब आप लैदर की बनी हुई चीजें ले सकेंगे क्यूंकि लैदर से बनी हुई चीजों को सस्ता किया जायेगा.
- कारें महंगी होने वाली है.
- डाक टिकट और पार्सल सस्ता होने की उम्मीद है.
भवसागर.कॉम देश की प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है. जिसमें आपको हर पहलू पर जानकारी दी जाती है. Bhavsagar.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत है.आप अपनी बात, कोई राय, सुझाव व न्यूज़ हमें bhavsagar.bs@gmail.com पर मेल भेज सकते हैं या हमारे whatsapp नं. 9720904977 पर भी संपर्क कर सकते है. आप हमें हमारे फेसबुक पेज Bhavsagar17 पर भी फ़ॉलो कर सकते है.