अगर आपके पास भी बैंक अकाउंट, जिओ सिम और हैं ये अन्य चीजें तो आज है आखरी तारीख
आज 31 मार्च है यानि आज वित्त वर्ष का आखिरी दिन है.लोगों से सम्बंधित बहुत चीजें हैं जिनकी आज आखिरी तारीख है, देखिये क्या हैं वो चीजें और क्या -क्या आज के बाद नहीं होने वाला है.
1- NRI और जो लोग नोट बंदी के टाइम इंडिया में नहीं थे उनके लिए आज नोट बदलवाने का आखिरी दिन है यानी कल से किसी के भी पुराने नोट नहीं बदले जायेंगे.
2- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत अघोषित आय के खुलासे की आज आखरी तारीख है.
3- इस साल यानि 15 -16 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न भरने की आज आखिरी तारीख है अगर आज इनकम टैक्स रिटर्न फाइल नहीं किया तो आप पर 5000 की पेनल्टी लगेगी.
4- अगर आपका बैंक में अकाउंट है तो KYC अपडेट करने की आज आखिरी तारीख है अगर ऐसा नहीं किया तो आप कल से लेन देन नहीं कर पाएंगे.
5- अगर आपके पास सोना है और आप उसे बेचना चाहते है तो आज बेच दें क्यूंकि कल से सिर्फ आप 10 हजार का ही सोना बेच पाएंगे आज तक ये सीमा २० हजार थी.
6- अगर आपके पास जिओ का सिम है तो जिओ की फ्री सेवा का आज आखिरी दिन है अगर आपने जिओ की मेम्बरशिप नहीं ली तो कल से आपका न. बंद हो जायेगा.
7- BS -3 गाड़ियों की बिक्री और उनका रजिस्ट्रेशन करने की आज आखिरी तारीख है SC के आदेश अनुसार 1 अप्रैल से ये गाड़ियाँ नहीं बिकेंगी.