देखिये कोन आ रहा है कपिल के शो में सुनील ग्रोवर (रिंकू भाभी) की जगह
कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच जंग जारी है इस जंग में sony टीवी को काफी नुकसान हुआ और अब sony टीवी इस नुकसान की भरपाई के लिए कपिल के शो में एक और नए चेहरे को उतारने वाली है, कपिल के शो में पिछले सप्ताह राजू श्रीवास्तव, सुनील पाल और एहसान कुरैशी जेसी हस्ती मोजूद हुई थी, लेकिन अब sony अपने फेंस के लिए किसी नए चहरे को लाने वाली है इस बात की जानकारी खुद sony टीवी ने ट्वीट करके बताया है, लेकिन ये नया चेहरा कोन होगा इसके लिए अभी आपको थोडा सा और इन्तजार करना होगा.
sony टीवी ने अपने ट्वीट में लिखा है की कपिल के मोहल्ले में कोई आ रहा है अपनी कलाकारी दिखाने और उसके लिए हमारे साथ बने रहें, sony टीवी अपने फेंस को बचाने की पूरी कोसिस में लगी हुई है, आपको बता दे की जब से कपिल और सुनील का झगडा हुआ है तब से बहुत सी खबरें आ रही है की सुनील कपिल के शो में वापस आ रहे हैं या सुनील ने कपिल से सुलह कर दी या सुनील ने बहुत पेंसों की मांग की है पर अभी तक की खबरों के हिसाब से कपिल और सुनील के बीच कोई सुलह नहीं हो पायी इसीलिए sony टीवी किसी नए चेहरे को लाने की तेयारी में है, अब सुनील क्या अपना नया शो चलाएंगे या कपिल के शो में वापस आकर काम करेंगे अभी कुछ नहीं कहा जा सकता.
sony टीवी ने पिछले सप्ताह बहुत कलाकारों को सेट पर बुलाया था लेकिन फिर भी लोगों ने अपने चहेते सुनील ग्रोवर या रिंकू भाभी या डाक्टर मशहूर गुलाटी को काफी मिस किया.
आपको पता होगा की कपिल और सुनील के बीच विवाद आस्ट्रेलिया के शो के बाद से चल रहा है जिसमे दोनों ने एक दूसरे को बहुत सी नशिहतें भी दी थी, लेकिन सुनील ने कहा की वो न तो कपिल को माफ़ करने के मूड मैं हैं और न ही कपिल के शो में दुबारा वापस आना चाहते हैं.औ र इस विवाद के बाद से सुनील अभी तक कपिल के शो में शूटिंग के लिए नहीं गए जिस से कपिल और sony टीवी की मुश्किलें काफी बढती नजर आ रही हैं.