मसूरी पुलिस ने 4 पर्यटकों को कोविड-19 के नियमों का उलघन्न करते हुए किया गिरफतार…

मसूरी पुलिस द्वारा दिल्ली से मसूरी घूमने आए 4 पर्यटको को कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने गिरफ्तार कर विभिन्न धारों में मुकदमा दर्ज किया गया है। मसूरी कोतवाल देवेन्द्र असवाल ने बताया कि पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान दिल्ली निवासी चार युवकों को नषे की हालत में अपने वाहन से मसूरी आते हुए कोलखूत पर रोका गया जहा पर युवको ने अपनी गाडी को नही रोका जिसपर पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए मसूरी के सभी नाको पर उक्त गाडी को रोकने के निर्देष दिये गए। उन्होने कहा की पुलिस द्वारा मसूरी गांधी चैक के पास गाडी को रोका गया वह चारों युवकों को हिरासत में लिया गया वह चारो युवक षराब के नषे में व बिना मास्क के थे वह कोविड-19 के नियमों के तहत ना तो यह चारो युवक क्वारटीन हो रखे थे और ना ही इनके पास मसूरी आने के साथ वाहन के कागजात थे जिसको लेक पुलिस द्वारा वाहन से सीज कर दिया गया वह चारो युवक पर्यटको को आईपीसी धारा 269 188 और 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम तथा महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर देहरादून कोर्ट में पेष किया जा रहा है।
मसूरी कोतवाल देवेन्द्र असवाल ने कहा कि बाहर से आने वाले व्यक्ति अगर कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करेंगे तो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। उन्होने कहा कि पुलिस द्वारा मसूरी के विभिन्न चैक पर चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है वह बाहर से आने वाले लोगो पनर विषेश नजर रखी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *