कोरोना काल के चलते सीडीएस के एग्जाम में करीब 40 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।

कम्बाइंड डिफेंस सर्विसेज (सीडीएस) परीक्षा का अभ्यर्थियों को बेसब्री से इंतजार रहता है, लेकिन इस बार कोरोनाकाल के चलते करीब 40 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। 4 हजार 995 अभ्यर्थी परीक्षा देने नहीं पहुंचे।

जिला प्रशासन के अनुसार देहरादून में सीडीएस परीक्षा के लिए कुल 27 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इनमें कुल 11 हजार 883 अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया, लेकिन महज 6 हजार 888 अभ्यर्थी ही परीक्षा देने पहुंचे। जबकि, 4 हजार 995 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा तीन पालियों में हुई। राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज पिथुवाला में परीक्षा देने आए ऋषिकेश के कौस्तुभ उनियाल ने बताया कि उनके दो दोस्त परीक्षा देने नहीं आए। उनके अभिभावकों ने कोरोना के चलते परीक्षा में जाने की अनुमति नहीं दी। इन्हीं कारणों से कई अभ्यर्थी भी गैरहाजिर रहे।

अंग्रेजी औसत रही, जनरल स्टडी ने उलझाया:
सीडीएस की पहली परीक्षा अंग्रेजी की हुई। अंग्रेजी के प्रश्नपत्र को अभ्यर्थियों ने औसतन सामान्य बताया। मगर, दूसरी पाली में हुई परीक्षा में जनरल स्टडी के प्रश्नपत्र ने अभ्यर्थियों को उलझाया। अभ्यर्थियों ने प्रश्नपत्र हल करने में खासा समय लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *