रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- नेपाल के साथ भारत का है अटूट रिश्ता…

देहरादून- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज वर्चअल रैली के दौरान उत्तराखण्ड के लोगों को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के कामों की खूब प्रशंसा की और नेपाल के साथ भारत का अटूट रिश्ता बताते हुए कहा कि कोई भी ताकत इस रिश्ते को नहीं तोड़ सकती है। रक्षामंत्री ने कहा कि नेपाल के साथ हमारा रोटी और बेटी का रिश्ता है। यह रिश्ता सिर्फ सामाजिक और सांस्कृतिक तथा आर्थिक रिश्ता नहीं है। बल्कि एक आध्यात्मिक रिश्ता भी है। पशुपति नाथ के साथ रिश्तों को भला कैसे तोड़ा जा सकता है। उन्होने कहा कि लिपुलेख से धारचुला मार्ग को लेकर कालापानी सहित कुछ क्षेत्रों को लेकर जो विवाद की स्थिति पैदा हुई है उसे बातचीत के जरिए सुलझा लिया जायेगा। रक्षामंत्री ने त्रिवेन्द्र सरकार के काम काज की तारीफ करते हुए कहा कि त्रिवेन्द्र सिंह सरकार ने एक नहीं ऐसे कई काम किये है जो सराहनीय है। उन्होने कहा कि त्रिवेन्द्र सरकार पहले ही दिन से भ्रष्टाचार के खिलाफ काम कर रही है सरकार की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टालरेंस की नीति के चलते राज्य में अब तक 150 के करीब भ्रष्टाचारियों को जेल भिजवाया जा चुका है। उन्होने कहा कि त्रिवेन्द्र सरकार द्वारा राज्य के किसानों को बीज पर मिलने वाली सब्सिडी को 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 75 फीसदी कर दिया गया जिसका किसानों को लाभ मिला है। राजनाथ सिंह ने कहा कि उत्तराखण्ड जैसे छोटे राज्य में देशी व विदेशी निवेश पर्याप्त मात्रा में आ रहा है। उन्होने इंवेर्स्टस समिट का उदाहरण देते हुए कहा कि इसमें एक लाख बीस हजार करोड़ के एमओयू साइन हुए थे। उन्होने राज्य में अब मेट्रो परियोजना के शुभारम्भ को भी सरकार की उपलब्धि बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *