विधायक उमेश शर्मा काऊ ने किया रायपुर में सामुदायिक भवन का लोकार्पण !
विधायक उमेश शर्मा काऊ ने किया रायपुर में सामुदायिक भवन का लोकार्पण
तापस चक्रवर्ती को किया राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए सम्मानित
2 नवंबर, देहरादून- रायपुर में ग्राम उत्थान एव संगठन समिति, श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर प्रांगण मै निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण विधायक उमेश शर्मा काऊ के द्वारा किया गया ।
हाल ही में राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय राजभाषा गौरव पुरस्कार से सम्मानित युवा लेखक तापस चक्रवर्ती को भी इस अवसर पर उमेश शर्मा काऊ द्वारा सम्मानित किया गया। उन्होंने तापस को क्षेत्र का नाम रोशन करने के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए काऊ ने कहा कि, रायुपर क्षेत्र के विकास व उत्थान के लिए वह अपना पूर्ण योगादान व समर्थन देंगे।
तापस चक्रवर्ती ने सभी उपस्थित लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया, उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि, जीवन में जो भी कार्य करते हैं उसे पूर्ण मेहनत व लगन के साथ करना चाहिए। तापस ने यह भी कहा कि, शुरू किये हुए कार्य को कभी बीच में नहीं छोड़ना चाहिए।
ब्लाॅक प्रमुख बीना बहुगुणा ने इस मौके पर कहा कि, तापस चक्रवर्ती युवाओं व भावी पीढ़ी के लिए एक प्रेरणास्रोत हैं । उन्होंने तापस को राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किये जाने पर बधाई दी।
इस मौके पर ब्लाॅक प्रमुख बीना बहुगुणा, अध्यक्ष डाॅ. कमलकांत शर्मा, उपाध्यक्ष रामेन्द्र कुमार मिश्रा, समिति के समस्त वर्तमान पदाधिकारी एवं सदस्य, संरक्षक सदस्य व सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।