डब्ल्यूआईसी इंडिया में रस्किन बॉन्ड ने किया इमेजिन-फॉल बुक फेस्टिवल का शुभारंभ
2 नवंबर, देहरादून- राजपुर रोड स्थित डब्ल्यूआईसी इंडिया में चार दिवसीय इमेजिन-फॉल बुक फेस्टिवल का शुभारंभ हुआ। रूपा पब्लिशर्स के सहयोग से इस बुक फेस्टिवल का आयोजन किया गया है। यह बुक फेस्टिवल डब्ल्यूआईसी इंडिया देहरादून कम्युनिटी लिट्रेचर फेस्टिवल का एक संस्करण है। सुप्रसिद्ध भारतीय लेखक रस्किन बॉन्ड ने फेस्टिवल का शुभारंभ किया।
इमेजिन-फॉल बुक फेस्टिवल में रूपा प्रकाशन द्वारा सुबह 11 से रात 8 बजे तक अलग-अलग विषयों पर 10 हजार पुस्तकें प्रदर्शित की गयी है। यह बुक फेस्टिवल 5 नवंबर तक डब्लयूआइर्सी में आयोजित किया जाएगा।
रस्किन बॉन्ड से बातचीत सत्र के दौरान पूछा गया कि, देहरादून में अन्य शहरों की तुलना में सबसे खास बात क्या है तो उन्होंने कहा कि, उनके लिए सबसे खास और सौभाग्य की बात यह है कि, वह इस छोटे से शहर में बड़े हुये है व यहां उन्हांने अपना बचपन व्यतीत किया है। उन्होंने अपने परिवार, व प्रशंसकों व उपस्थित लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। रस्किन बॉन्ड ने बताया कि, उन्हें लिखना पसंद है। उन्होंने आगे कहा कि, वह अपने पाठकों के लिए पिछले 60 वर्षों से रोचकता के साथ लिख रहे हैं। उनके लेखन में उपन्यास, कहानी लेखन, कविताएं व कॉमिक्स आदि शामिल है।
ज्ञानंदा स्कूल की छात्रा आन्या ने रस्किन बॉन्ड से पूछा कि, हम उपन्यासों में लेखों को कैसे बढ़ा सकते हैं तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि, कहानी लेखन के लिए सबसे पहले वातावरण व विजन बनाना पड़ता है। अन्य स्कूलों के छात्रों द्वारा सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि, जितना अधिक कोई पढ़ता है उतने ही तीव्रता के साथ सीखते भी हैं, जिस कारण बेहतर लिखने की शैली बढ़ती है। उन्होंने बताया कि, 17 साल की उम्र में उन्होंने पहली पुस्तक लिखी, जिसे 3 साल बाद प्रकाशित किया।
इस चार दिवसीय बुक फेस्टिवल में प्रख्यात लेखकों में 3 नवंबर को देव लहरी, 4 टेरी ओ ब्रायन व 5 नवंबर को राजीव डोगरा हिस्सा लेंगें व लोगों से रूबरू होंगे।
डब्ल्यूआईसी इंडिया द्वारा रूपा प्रकाशन के साथ 3 नवंबर को स्टोरी राइटिंग कॉम्पीटिशन-’वन्स अपॉन अ टाइम’ व 4 नवंबर को पेंटिंग कॉम्पीटिशन आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा बुक फेस्टिवल में डिबेट, क्विज़ कॉम्पीटिशन, लाइफ पैनल डिस्कशन व इंटरैक्शन सत्र भी शामिल किये गये हैं।
इमेजिन-फॉल बुक फेस्टिवल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए डब्ल्यूआईसी इंडिया की प्रेजीडेंट नाज़िया युसूफ इजु़द्दीन ने कहा कि, प्रेरणा व कल्पना के आत्मनिरीक्षण करने के उद्देश्य से इस बुक फेस्टिवल का आयोजन किया गया। इसके अलावा देहरादून कम्युनिटी को संस्कृति व विरासत से जोड़ने के लिए भी इस चार दिवसीय इमेजिन-फॉल बुक फेस्टिवल का आयोजन किया गया है।
पहले दिन बुक फेस्टिवल में रूपा प्रकाशन के मैनेजिंग डायरेक्टर कपिश मिश्रा, तुलाज़ इंटरनेशनल स्कूल, ज्ञानंदा स्कूल, आरआईएमसी, जसवंत मॉडर्न स्कूल, साई ग्रेस अकेडमी, व शहर के कई गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के अंत में उन्होंने छात्रों से बातचीत की व अपने प्रशंसकों के साथ बुक साइनिंग की।