परीक्षा शुरू होने से पूर्व हर परीक्षा कक्ष को सैनिटाइज करवाया जा रहा है।
गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर की फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाओं को लेकर श्रीनगर में बिड़ला परिसर श्रीनगर और चौरास परिसर दो परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा शुरू होने से पूर्व दोनों परीक्षा केंद्रों के हर परीक्षा कक्ष को सैनिटाइज करवाया जा रहा है। विवि की कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल स्वयं प्रतिदिन मॉनिटरिग कर परीक्षा व्यवस्था की जानकारी भी ले रही हैं।
कोविड-19 से बचाव को लेकर व्यवस्थाएं प्रभावी ढंग से सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी विश्वविद्यालय के सहायक अभियंता राजेंद्र प्रसाद को दी गयी है। उन्होंने बताया कि चौरास से बिड़ला परिसर परीक्षा केंद्र परीक्षार्थियों के आने-जाने को लेकर विश्वविद्यालय द्वारा तीन बसों का संचालन भी किया जा रहा है। हर बस चालक और परिचालक को फेसशील्ड, मास्क और ग्लब्स भी विश्वविद्यालय द्वारा उपलब्ध कराए गए हैं। शारीरिक दूरी का पालन करवाने को लेकर बेस में एक बार में केवल 17 छात्र-छात्राओं को ही लाया ले जाया जाता है। प्रत्येक परीक्षा कक्ष के बाहर हैंड सैनिटाइजर मशीन भी लगाई गयी है। परीक्षार्थी को थर्मल स्क्रीनिग के बाद ही प्रवेश दिया जाता है। जरूरत के लिए दोनों परीक्षा केंद्रों पर एक-एक पैरामेडिकल स्टाफ भी नियुक्त रहता है। परीक्षा कक्ष निरीक्षकों के लिए पीपीई किट की भी व्यवस्था की गयी है।