कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या फिर 1015 हुई…
देहरादून राज्य मे कोरोना संक्रमित मरीजों के मामले में दून जिला सबसे अव्वल बनता जा रहा है। राजधानी दून में आज 275 कोरोना संक्रमण के पाए गये है। प्रदेश में आज फिर 1 हजार से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज पाए गये है। ज्बकि हरिद्वार जिले में 157 नैनीताल जिले मे 118 मरीज पाए गये है। उधमसिंहनगर में आज 248 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 8955 पंहुच गई है। आज 521 मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौटे है।