Notice: Undefined index: HTTP_REFERER in /home/kaizenin/worldnewsadda.com/wp-content/themes/colormag/colormag.theme#archive on line 43

idea ने दी Jio को टक्कर, इतने सस्ते होंगे प्लान

 

idea को पछाड़ने के लिए हर कोई टेलिकॉम कम्पनी लगी हुई है और आज इस डाटा प्लान के दोर में idea ने कुछ सस्ते प्लानों का ऐलान किया है. idea का कहना है की वह अप्रैल या मार्च लास्ट से 2G, 3G और 4G ,तीनों नेटवर्क के 1 GB वाले पैक की कीमत 1 सामान कर देगी. यानि अब idea के 2G, 3G और 4G का 1 GB डाटा 2G की कीमत पर मिलेगा

आइडिया ने कहा है कि, अब 1GB और उससे ऊपर के डाटा पर आईडिया के 2G, 3G, 4G नेटवर्क पर एक समान रूप से काम कर सकेंगे और इसकी कीमत में कोई अंतर नहीं होगाये प्लान 31 मार्च २०१७ से शुरू किये जायेंगे.

 

अभी idea के 4G प्लान है 2G से भी सस्ते

जिओ की टक्कर की वाजग से idea के 4G प्लान 2G से भी सस्ते है यानि idea का 1 GB 4G डाटा 123 रुपये मैं जबकि 1 GB 2G डाटा 170 रुपये मैं मिलता है.

 

नए प्लान किये ऐलान

 

idea ने 348 रुपये का 1 नया प्लान निकाला है जिसमे अनलिमिटेड local और एसटीडी कालिंग है जो किसी भी नेटवर्क पर हो सकती है साथ मई यूजर्स को 500 MB 4G डाटा हर दिन मिलेगा और इसकी वैलिडिटी 28 दिन तक होगी.ये प्लान idea की अपनी साईट पर अवेलेबल हैं.लेकिन ये प्लान सभी ग्राहकों के लिए अभी उपलब्द नहीं हैं.

 

रोमिंग भी कर दी फ्री

idea ने होम इनकमिंग रोमिंग फ्री कर दी है यानि रोमिंग में अब आप कितनी भी कॉल्स उठा सकते है उसका कोई अलग से चार्ज नहीं कटेगा. साथ में ही अन्तर्राष्ट्रीय रोमिंग पैक भी नया निकला है जिससे विदेश जाने वालों को सुविधा होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *