कपिल शर्मा ने कहा गिन्नी है उनकी प्रेमिका है …..
अभी कुछ दिन पहले खबर आई थी की कपिल शर्मा ने शादी कर दी है. इस खबर का जबाब देते हुए कपिल ने ट्विटर पर कहा है की वो गिन्नी से प्यार करते है और अगले हप्ते तक उस से शादी भी कर लेंगे. उन्होंने अपनी प्रेमिका की 1 फोटो भी शेयर की है.
उन्होंने गिन्नी का स्वागत करने की भी अपील की.
कुछ दिन पहले जो खबर आई थी उसे निचे पड़ें…..
क्या आपको पता है कोन है कपिल शर्मा की वाइफ…..पूरी खबर
कॉमेडी बादशाह कपिल शर्मा ने सोशल साइट्स एक फोटो शेयर की है इस फोटो में जो लड़की है उसको कपिल ने अपनी वाईफ बताया है जब से लोगों को ये बात पता लगी है तब से उनको हर कोई बधाई देने पर लगा हुआ है.फोटो में जो लड़की है उसका नाम गिनी चतरथ है और वो पंजाब के जालंधर शहर की हैं और कपिल भी अमृतसर मई ही रहते है, बता दें गिनी के पिता जालंधरमें मशहूर उध्योगपति है.
कपिल शर्मा पंजाब के रहने वाले है और पंजाब के अमृतसर में रहते है. वहीँ ई –ब्लॉक में उनका घर भी है.
-कपिल शर्मा के पिताजी पुलिस में हेड कांस्टेबल थे और उनकी माँ हाउस वाइफ हैं.जो बहुत बार कपिल के शो में भी आ चुकी है.
– कपिल की मां ने कि आज जो कुछ उनका बेटा है वो अपनी खुद की काबिलियत की वजह से है।
– उनकी माँ जनक रानी ने बाते की कपिल बचपन से ही बहुत मजाकिया और शरारती है.
कपिल के सफर पर 1 नजर……
– कपिल ने अमृतसर के 1 local pco से काम करना शरू किया ,और हिन्दू कॉलेज अमृतसर से अपनी पढाई लिखाई की.
– pbn senior secondary school से १२वीं के बाद उन्होंने हिन्दू कॉलेज से पढाई की.
– ये थिएटर से जुड़ गए तथा बाद में पढाई करने के बाद ये मुंबई आ गए.साल 2004 में कपिल के पिता की मौत हो गयी और सारी जिम्मेदारी कपिल पर आ गयी लेकिन कपिल ने खुद को संभाला और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
– अशोक शर्मा जो की कपिल के भाई हें वो भी पुलिस में हैं.।
– कपिल को पहला इनाम ‘break the great indian laughfter challenge’ में मिला था। इसमें उनको 10 लाख रुपये मिले the.
– अभी कपिल मुम्बई में रहते हें.