अब आपका फ़ोन देखेगा आपका चेहरा और बिल हो जायेगा pay
samsung galaxy S8 के बारे में आजकल बाजार में बहुत कुछ कहा जा रहा है लोगों का कहना है की इस फ़ोन में फेसिअल सेंसर लगे हुए जो आपका फेस रीड करके आपका बिल या कोई भी पमेंट pay कर देगा अगर एसा हुआ तो samsung इस बार सीधे एप्पल को टक्कर देने जा रहा है, S8 सायद इस महीने के अंत तक बाज़ार मई आ जायेगा
इसमें फिंगरप्रिंट, आइरिस और फेशियल डिटेक्शन जैसे कई फीचर्स दिए हुए हैं। SAMSUNG ने पेमेंट फीचर के लिए बैंक से भी संपर्क किया लेकिन इस बात के लिए उन्होंने कोई टिपण्णी नहीं की. हालांकि,
गैलक्सी पहले भी अपने फ़ोनों में एऐसे फीचर दे चूका है जिसमे फेसिअल एक्सप्रेशन से फ़ोन को लॉक और अनलॉक किया जाता है.और अब यह 1 पेमेंट एप्प की तरह काम करेगा.अगर एसा होने वाला है तो इस फीचर को लेकर आगे काफी उत्सुकता होने वाली है. samsung को नोट 7 से जो नुकसान और नकारात्मकता मिली है उस से लगता तो नहीं की अब वो कोई कमी छोड़ेगा खुद को मजबूत करने मई.
अभी तक जीता पता है उसके हिसाब से फ़ोन 5.5 इंच और 6.2 इंच के दो फ़ोन होंगे। और ड्यूल CURVED स्क्रीन डिजाइन के साथ आ सकता है। रैम कपैसिटी 4GB हो सकती है। और इसकी कीमत शायद 61000 रुपये तक हो सकती है.तथा Galaxy S8 प्लस की कीमत 69000 रुपये हो सकती है।

