उत्तराखंड में 4500 शिक्षक पदों की निकली भर्ती, जल्दी शुरू होगी प्रक्रिया
प्रदेश में शिक्षकों की कमी की समस्या जल्द दूर होगी। माध्यमिक और बेसिक शिक्षा विभाग में वर्तमान में शिक्षकों के 4500 पद रिक्त हैं। शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम के मुताबिक इसी शिक्षा सत्र के भीतर सभी रिक्त पदों को भर लिया जाएगा। इसके लिए शासन की ओर से विशेष प्रयास किए जा रहे हैं।शिक्षा सचिव ने कहा कि शिक्षकों की नियुक्तियों से संबंधित कुछ मामले कोर्ट में विचाराधीन हैं। सरकार की ओर से सभी मामलों की पुरजोर पैरवी की जा रही है। प्रयास किया जा रहा है कि सभी रिक्त पदों को भरकर दूरदराज के स्कूलों तक शिक्षक उपलब्ध कराए जा सकें।
Ahaa, its nice dialogue on the topic of this piece of writing here
at this webpage, I have read all that, so now me also commenting at this place.
I couldn’t refrain from commenting. Well written!