तेजस क्लास ट्रेन अब भारत में भी दोड़ेंगी, 4 अक्टूबर से हो सकता है उद्घाटन
भारत में तेजस क्लास ट्रेन का रैक 30 जून को लखनऊ में लाया गया था। इसके बाद रैक को पहले गोमतीनगर और उसके बाद ऐशबाग कोचिंग डिपो में खड़ाकर दिया गया। अंततः देश में पहली निजी रेल के उद्घाटन की तारीख तय हो गई है। इसका संचालन लखनऊ-दिल्ली रूट पर चार अक्टूबर से शुरू हो जाएगा। तेजस क्लास ट्रेन को लखनऊ जंक्शन के प्लेटफार्म छह से चलाया जाएगा। वाई-फाई और मूविंग टॉकीज के जरिये रेलवे प्री लोड कार्यक्रम की सुविधा यात्रियों को देगा।
इस ट्रेन को इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड ट्यूरिज्म कॉरपोरेशन के द्वारा चलाया जाएगा । ट्रेन का किराया इस रूट के हवाई टिकटों से 50 फीसद कम होगा। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, यह सप्ताह में छह दिन चलेगी, और मंगलवार के दिन यह सेवा बंद रहेगी । गाजियाबाद और कानपुर में इसका ठहराव होगा। वहीं मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद तेजस एक्सप्रेस का भी चलाया जाना लगभग तय है।