डरो मत जायरा वसीम, गीता और बबीता फोगाट ने कह,
डरो मत जायरा वसीम, गीता और बबीता फोगाट ने कह,
नई दिल्ली
फिल्म दंगल में गीता फोगाट के बचपन का किरदार निभाने वाली चाइल्ड ऐक्ट्रेस जायरा वसीम के पक्ष खुद गीता और बबीता फोगाट आ गई हैं। दोनों ने जायरा की हिम्मत बढ़ाते हुए उन्हें विरोधियों से ना डरने और माफी ना मांगने की सलाह दी है। गीता ने कहा, ‘उसने धाकड़ लड़कियों का रोल किया है। उसको डरने और शर्मिंदा होने की कोई जरूरत नहीं है।’ गीता की बहन बबीता फोगाट ने कहा, ‘हम भी कई मुश्किलों का सामना करने के बाद इस मुकाम पर पहुंचे हैं। मैं जायरा वसीम को बताना चाहती हूं कि उन्हें डरने की जरूरत नहीं है। पूरा देश उनके साथ है।’
बॉलिवुड के गीतकार और लेखक जावेद अख्तर ने भी वसीम को परेशान करने वाले लोगों को आड़े हाथों लिया है। उधर, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी जायरा के विरोध को गलत बताते हुए कहा, ’16 साल की बच्ची को सीएम से मुलाकात के लिए माफी मांगने पर विवश नहीं करना चाहिए। हम कहां जा रहे हैं।’
‘दंगल गर्ल’ के विरोधियों पर बरसे जावेद अख्तर
गीता ने हमारे सहयोगी चैनल टाइम्स नाऊ से कहा, ‘जायरा को किसी से माफी मांगने की जरूरत नहीं है। उसने कुछ गलत नहीं किया है। सभी को उस पर गर्व होनी चाहिए। हमने मेडल जीतकर देश को गौरव दिया है। यह देश के लोगों के लिए गौरव का पल है। जायरा ने मेरे रोल को निभाने के लिए कड़ी मेहनत की है।’
गीता ने कहा, ‘शूटिंग के दौरान मैं उससे मिली हूं। हम उसके बाद भी कई बार मिले हैं। जायरा एक सिंपल लड़की है। वह पहलवानी को लेकर कई सवाल पूछती थी। उसने फिल्म में शानदार पहलवानी की है। पहलवानी आसान खेल नहीं है।’
गौरतलब है कि फिल्म दंगल में पहलवान गीता फोगाट के बचपन का किरदार निभाकर तारीफ बटोरने वाली जायरा ने ट्रोलिंग से परेशान होकर अपने काम के लिए माफी मांगी है। वह जम्मू-कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती से मिलने के बाद से ही ट्रोलिंग का शिकार हो रही थीं। वसीम ने ट्विटर पर इस मीटिंग से नाराज लोगों से माफी मांगी और साथ ही यह कहा कि उन्हें अपने काम पर गर्व नहीं है।
वसीम ने अपने माफीनामे में लिखा है, ‘मैंने जो किया उसके लिए माफी मांगती हूं, लेकिन यह जानबूझकर लिया गया फैसला नहीं था। उम्मीद है कि लोग मुझे माफ कर देंगे। लोगों को मुझे अपना आदर्श नहीं मानना चाहिए न ही उनके जैसा बनने की कोशिश करना चाहिए। मुझे कश्मीरी युवाओं के मॉडल के तौर पर पेश किया जा रहा है, मैं नहीं चाहती कोई मुझे फॉलो करे।’