ऋषिकेश के जंगल में घास लेने गई महिला पर धारधार हथियार से किया हमला
ऋषिकेश, जंगल में घास लेने गई एक महिला पर तीन महिलाओं ने धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। घायल महिला को परिजनों ने राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह 11 बजे सुनीता (34 वर्ष) पत्नी शूरवीर सिंह नेगी निवासी भिंगार्की चलोगी आगराखाल नरेंद्रनगर जंगल में घास लेने गई थी। जब महिला जंगल से घास लेकर लौट रही थी। तभी उस पर गांव की रास्ते में घात लगाकर बैठी मकानी देवी पत्नी चतर सिंह, चन्नी देवी पत्नी कमल सिंह और रेशमा देवी पत्नी बलवीर सिंह ने सुनीता की आंखों में मिर्ची डालकर धारदार हथियार से हमला कर दिया।
इसमें सुनीता गंभीर घायल हो गई। परिजन उसे सुमन हॉस्पिटल नरेंद्र नगर ले आए, जहां से उसे राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश रेफर किया गया।
महिला के पति शूरबीर सिंह ने बताया कि वह आगराखाल चौकी में रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए गए, लेकिन चौकी इंचार्ज ने उन्हें वहां से यह कहकर भगा दिया, कि वह उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करेगे। शूरवीर सिंह ने बताया कि कमल सिंह इस समय वर्तमान में ग्राम सभा के प्रधान है।