योगी आदित्यनाथ को बनाया गया up का CM, डिप्टी CM होंगे केशव मौर्य और दिनेश शर्मा
काफी दिनों से चल रहे UP CM की दोड़ में योगी आदित्य नाथ ने बजी मार ली है बीजेपी ने इनके नाम पर मोहर लगा दी है.यानि UP के नए CM योगी आदित्य नाथ होंगे.कल दिन लखनऊ में इनको सपथ दिलाई जाएगी जिसमें मोदी भी शामिल होंगे और करीब 50 हजार लोगों के बैठने की जगह होगी.
तजा खबर
– दिनेश शर्मा और केशव प्रसाद मौर्य DUPTY सीएम होंगे.
– MP के मुख्यमंत्री ने योगी आदित्यनाथ को बधाई दी.
– लखनऊ में हो रही बीजेपी विधायकों की बैठक खत्म हो गई है.
– बैठक में योगी आदित्यनाथ को UP का नया CM चुना गया.
अमित शाह से की थी योगी जी ने मुलाकात
अमित शाह ने योगी जी को चार्टर प्लेन से दिल्ली बुलाया था ये उस वक्त की बात है जब UP में CM की जोरा-जोरी चल रही थी. दोनों ने दिल्ली में CM के पद को लेकर बातचीत की थी.
मोदी के मैजिक से जीत हासिल करने के बाद UP में CM बनाने के लिए 1 हप्ता लग गया. लखनऊ से दिल्ली तक खूब भगा दोडी हुई. बहुत से लोग इस रेस में the लेकिन योगी जी के नाम पर आखिर में मुहर लग गयी.