अफवाओं पर विराम
पिछले काफी समय से कांग्रेस उत्तराखंड के प्रभारी अंबिका सोनी के इस्तीफे को लेकर अलग-अलग की चर्चाएं सोशल मीडिया पर छाई हुई है। लेकिन आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने सभी अफवाहों पर विराम लगाते हुए कहा की अंबिका सोनी कांग्रेस की वरिष्ठ नेता हैं और उनका किसी भी पद से इस्तीफा देना सिर्फ एक अफवाह है। वह हमेशा कांग्रेस की वरिष्ठ नेता थी और आगे भी वरिष्ठ नेता ही रहेंगी। उन्हीं के निर्देशों पर उत्तराखंड में कांग्रेस और मजबूत हुई है और आगे भी उन्ही के नेत्र्तव में कांग्रेस मजबूत होगी ये अफवाहे सिर्फ विपक्षी डालो की देन है।