ये क्या हो रहा है दिल्ली के पार्कों में खुलेआम…..

दिल्ली दिल वालों का शहर बोला जाता है वेसे तो यह शहर क्राइम के मामले में भी बहुत आगे है.लेकिन लवर्स भी इस शहर को काफी मशहूर कर रहे हैं. दिल्ली में ऐसे बहुत से पार्क और गार्डन है जहाँ लवर्स खुले आम रोमांस करते हुए देखे जाते है. लेकिन इन सब में सबसे मशहूर और ज्यादा पोपुलर जो है वो है लोदी गार्डन, इस गार्डन में चल रहे रोमांस की कुछ फोटोज हम आपको दिखा रहे है.

 

 

 

 

1 सोशल साइट्स ने लिका है की यहाँ आने वाले लवर्स हर वक्त पकडे जाने के डर में रहते है मतलब साफ़ है यहाँ आने वाले अधिकतर लवर्स लोगों से छिपकर अपना प्यार या प्रेम बंया करना चाहते है. हाँ आने वाली मोस्टली गर्ल्स सलवार और कमीज में होती है. जेसे ठेली वाले सड़क पर दूकान लगाने से डरते है वेसे वेसा ही डर इन लोगों की नजरों में देखा जा सकता है. लेकिन जब भी इनको लगता है की मौका मिल रहा है तो ये इस मौके को जाने नहीं देते. और रोमांस करना चालू कर देते है। यहाँ हर जगह आपको कपल्स रोमांस करते नजर आयेंगे. शाम को तो यंहा भीड़ काफी बड जाती है। कुछ लोगों का तो कहना है की यहाँ फैमिली वालों को                                                                                   नहीं आना चाहिए क्यूंकि कुछ कपल्स तो इनका भी लिहाज नहीं करते.

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *