विजय हजारे ट्राॅफी के मुकाबले देहरादून में होंगे, उत्तराखंड के खिलाडियों लिए बड़ा मौका
विजय हजारे ट्राॅफी के मुकाबले देहरादून में होंगे, उत्तराखंड के खिलाडियों लिए बड़ा मौका!
देहरादून में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की प्रतिष्ठित विजय हजारे ट्रॉफी के प्लेट ग्रुप के मुकाबले देहरादून में खेले जाएंगे। इसके अलावा नॉकआउट मुकाबले उत्तराखंड में खेले पर मुहर लग चुकी है। ट्राॅफी के मैच 24 सितंबर से 25 अक्तूबर देहरादून के चार मैदानों पर होंगे।
विजय हजारे ट्रॉफी के मेजबानी के उत्तराखंड की दावे के बाद बीसीसीआई ने सुविधाओं की जानकारी ली और पूरी तरह संतुष्ट होने के बाद विजय हजारे ट्रॉफी के वन-डे मैचों के आयोजन को मंजूरी दी। हालांकि बीसीसीआई ने अब तक ऑफफीशियल अनाउंसमेंट नहीं की है।
विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तराखंड प्लेट ग्रुप में है। प्रतियोगिता के नॉक आउट चरण के क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले देहरादून में ही खेले जाएंगे। मुकाबलों के लिए फिलहाल तीन मैदान फाइनल हो चुके हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, अभिमन्यु क्रिकेट स्टेडियम और कसिगा में मैचों का रास्ता साफ हो चुका है। चैथे मैदान की तलाश की जा रही है।