उत्तराखंड न्यूज़ताज़ा ख़बरें

ये है उत्तराखंड के मॉडल स्कूल G I C Akhiri tehri garhwal की असली हकीकत

लोकतंत्र में किसी निर्वाचित सरकार के लिए इससे इससे बुरी और शर्मनाक खबर क्या हो सकती है कि जनप्रतिनिधियो के चुने जाने के बावजूद जनता को ही क्षेत्र की बेहतरी के लिए मोर्चा खोलना पड़े। जी हां

 

जिला टिहरी गढ़वाल के राजकीय  इंटर कॉलेज अखोडी में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों ने भूखहड़ताल का ऐलान कर दिया है।

 

शिक्षा विभाग और सरकार का माँडल स्कूल का सपना राजकीय इंटर कॉलेज अखोडी में अधूरा रहा गया है ! प्रधानाचार्य और जीवविज्ञान प्रवक्ता पिछले काफी समय से छुटियाँ खत्म होने के बावजूद भी नदारद चल रहे थे ! 10 शिक्षकों के पद रिक्त चल रहे हैं, जिससे विधालय शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो राखी है !

वंही प्रिंसिपल ने अपनी माता जी की बिमारी और खुद के पेर पर चोट लगने का हवाला देकर पला झाड दिया !

दरअसल 520 छात्र-छात्राओँ वाले राजकीय  इंटर कॉलेज अखोडी को माँडल स्कूल का सपना तो दिखा दिया ! और उम्मीद जताई गई थी कि,अब इलाके के नौनिहाल क्षेत्र में अच्छी शिक्षा हासिल कर लेंगे। अभिभावकों को बच्चों को घर से दूर नहीं भेजना पड़ेगा लेकिन उनकी उम्मीद 1 साल बाद भी पूरी नहीं हो पाई। लिहाजा सरकारी रवैए के खिलाफ अभिभावकों ने स्कूल में तालाबन्धी और  महापंचाय के बड़े फैसले के तहत सड़क पर उतरने का ऐलान कर दिया है।

 

हालांकि मुख्य शिक्षा अधिकारी टिहरी दिनेश चन्द गोड ने बताया कि नदारद चल रहे प्रधानाचर्यके खिलाफ विभागीय करवाईं गतिमान है ! प्रवक्ता के अनुपस्थिति होने की खबर नही मिली है !अगर ऐसा है तो कारवाईकी जाएगी !रिक्त चल रहे अधयापकोंके पदों पर काउसिलिंगचल रही है ! व्यवस्था पटरी पर उतरी तो ठीक, वरना अध्यापकों की तैनाती को लेकर क्षेत्र की जनता बगावत का बिगुल बजा देगी। सरकार के खिलाफ जनता ने बगावत की तारीख मुकर्रर कर दी है। अगस्त प्रथम सप्ताह को क्षेत्र की जनता राजकीय  इंटर कॉलेज अखोडी मे तालाबन्धी कर देगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Warning: Undefined variable $var_ca82733491623ed9ca5b46aa68429a45 in /home/kaizenin/worldnewsadda.com/wp-content/themes/colormag/footer.php on line 132