24 घंटे के अंदर व्यवस्था सुचारू करने के लिए निर्देश !
सतपुली में पेयजल किल्लत पर भड़के ग्रामीण
DM के सम्मुख जल संस्थान के खिलाफ नारेबाजी कर ज्ञापन सौंपा
D M ने 24 घंटे के अंदर व्यवस्था सुचारू करने के लिए निर्देश
सतपुली। कस्बे में पिछले 10 दिनों से चल रहे पेयजल संकट पर आखिरकार ग्रामीणों का धैर्य जवाब दे गया। बड़ी संख्या में तहसील में पहुंचे ग्रामीणों ने जिलाधिकारी की मौजूदगी में जल संस्थान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।पेयजल किल्लत के लिए जल संस्थान सतपुली में कार्यरत कर्मचारियों को दोषी ठहराते हुए उनका तबादला करने व पेयजल संकट को दूर करने की मांग की। कस्बे के ग्रामीण बड़ी संख्या में एकत्रित हुए, और जुलूस की शक्ल में तहसील परिसर में जा पहुंचे। आक्रोशित ग्रामीणों ने मौके पर मौजूद जल संस्थान के कर्मचारियों को भी खूब खरी खोटी सुनाई। जिलाधिकारी ने 24 घंटे के भीतर कस्बे की पेयजल व्यवस्था को सुचारु करने एवं किसी कर्मचारी की पेयजल संकट में सहभागिता पाए जाने पर कारवाई करने के निर्देश भी दिए। आक्रोश जताने वालों में व्यापार मंडल अध्यक्ष थानेश्वर कुकरेती, वरिष्ठ भाजपा नेता वेद प्रकाश वर्मा, त्रिलोक सिंह नेगी, कुसुम खंतवाल, इदू जुयाल, चंद्रकला आर्य, तीरथ सिंह रावत, महेंद्र ध्यानी, विनोद घिल्डियाल समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।