अन्यदेश/विदेश

‘बाहुबली 2’ का टिकट चाहिए तो बस 2400 रुपये निकालिए

 

‘बाहुबली 2’ 28 अप्रैल को रिलीज हो रही है और सभी को इस बात का जवाब मिल जाएगा कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा. आप यह जानकर हैरान हो जाएंगे कि इस फिल्म की एडवांस बुकिंग टिकटें हजारों रुपये में बिक रही हैं.

आपको बता दें कि यह फिल्म पहले से ही 2400 रुपए के टिकटों के जरिए ब्लॉकबस्टर में बदल गई है. फिल्म की एडवांस बुकिंग अभी से शुरू हो गई है. दिल्ली के थिएटरों में ‘बाहुबली 2’ का सबसे ज्यादा दाम 2400 रुपये है.

बॉलीवुड लाइफ पोर्टल की खबर के मुताबिक दिल्ली के पीवीआर सिनेमा में इस फिल्म के दाम काफी ज्यादा हैं.

वहीं फिल्म की रिलीज से पहले इसके एक और राज से पर्दा उठ गया है. इस बार खुलासा हुआ है ‘बाहुबली 2’ के क्लाइमैक्स सीन को लेकर. कहा जा रहा है कि ‘बाहुबली 2’ का एंड सीन बेहद शानदार और रिकॉर्ड बनाने वाला होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं… ये कौन सा रिकॉर्ड है! 
बाहुबली 2′ को लेकर खुला राज, ऐसे होगा फिल्म का अंत

बता दें कि ये रिकॉर्ड होगा सबसे लंबे क्लाइमैक्स सीन का. बताया जा रहा है कि ‘बाहुबली 2’ का एंड सीन करीब 45 मिनट का होगा और इसके लिए करीब 30 करोड़ का सेट लगाया गया था.

फिल्म ‘बाहुबली 2’ की रिलीज के साथ ही लोगों को प्रभास की अपकमिंग फिल्म ‘साहो’ का टीजर भी देखने को मिलेगा. एक्साइटमेंट बनाए रखने के लिए फिल्म का फर्स्ट लुक रिवील कर दिया गया है. प्रभास ने खुद इसे अपने फेसबुक अकाउंट से पोस्ट किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *