ये संकेत बताते हैं कि आपका पार्टनर आपसे प्यार नहीं करता

प्यार में अक्सर ऐसा ही होता है कि आपको सोचने समझने का वक्त ही नहीं मिलता, बस अचानक ही आप किसी पर अपना दिल हार जाते हैं। अचानक से कोई अजनबी आपको अपना सा लगने लगता है। वो इंसान आपको अपने दिल के इतना करीब महसूस होता है कि आप बस हर हाल में उसे अपना बनाना चाहते हैं।

ख़ासकर कि लड़कियां जब प्यार में पड़ती हैं तो दिमाग से ज़्यादा अपने दिल से सोचती हैं। कई बार बिना ज़्यादा सोचे समझे वो किसी से प्यार कर बैठती हैं। ऐसे में अगर रिलेशन सक्सेसफुल होता है तब तो सब ठीक रहता है, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि आप किसी शख्स को दिल-ओ-जान से चाहते हैं, लेकिन वो आपसे प्यार नहीं करता। ऐसे में ये जानना बहुत ज़रूरी है कि किस तरह ये पता लगाया जा सकता है कि आपका पार्टनर आपसे प्यार करता है या नहीं।

ये आसान से संकेत इस काम में आपकी मदद कर सकते हैं।

अगर वो आपसे लगातार दूसरी लड़कियों की बातें करता है

अगर कोई लड़का आपको पसंद करता है या आपसे प्यार करता है तो इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि वो आपसे दूसरी लड़कियों की बातें नहीं कर सकता। अगर वो आपसे लगातार दूसरी लड़कियों के बारे में, उनके लुक्स और फिगर को लेकर बातें करता है, तो इसका सीधा मतलब है कि उसे आप में दिलचस्पी नहीं है।

वो आपके लिए वक्त नहीं निकालता

अगर कोई लड़का, किसी लड़की को पसंद करता है या उससे प्यार करता है तो वो उसके लिए वक्त ज़रूर निकालेगा। लेकिन अगर अपने कामों में वो इतना बिज़ी हो जाता है की आपके लिए वक्त नहीं निकाल पाता, तो ये आपके लिए इस बात का इशारा है कि वो आपसे प्यार नहीं करता।

वो आपसे आपकी ज़िदंगी के बारे में नहीं पूछता

अगर वो आपमें इंट्रेस्टेड है, आपसे प्यार करता है तो आपकी छोटी से छोटी बातें सुनने में वो कभी नहीं थकेगा। आपकी हर बात, हर खुशी, हर उदासी से उसे फर्क पड़ेगा। लेकिन अगर ऐसा नहीं है तो समझ जाइए कि वो आपसे प्यार नहीं करता।

लोगों के आगे आपको इग्नोर करता है

आप जिससे प्यार करती हैं अगर वो पब्लिकली आपको अपनाने में, आपका परिचय देने में घबराता हो, तो ये खतरे की घंटी हो सकती है। अगर आपका पार्टनर अकेले में आपसे मीठी-मीठी बातें करता है, आपके करीब आने के बहाने ढूंढता है लेकिन लोगों के आगे आपका हाथ पकड़ने से भी कतराता है तो संभल जाइए, शायद वो आपसे प्यार नहीं करता है।

आपके परिवार से मिलने में कतराता है

अगर आपके परिवार से मिलने के लिए वो बहाने बनाता है, आपके परिवार के सदस्यों से फोन पर बात करने को भी इग्नोर करता है, तो इसका सीधा मतलब है कि वो ‘नॉट इंट्रेस्टेड’ है।

आप को लेकर हमेशा जोक्स करता है

किसी भी रिश्ते में हंसी-मज़ाक अच्छा हो सकता है, लेकिन अगर वो आपको लेकर हमेशा मज़ाक करता है, जोक्स क्रैक करता है तो ये अच्छा नहीं है।

आपकी भावनाओं की कद्र नहीं करता

अगर आपकी फीलिंग्स, उसके लिए मायने नहीं रखती, अगर आपकी आंखों में आंसू देखकर वो भी उदास नहीं हो जाता, तो आपको रुक कर एक बार ये सोचने की ज़रूरत है कि क्या ये सच में प्यार है?

गंभीरता से बातें नहीं करता

अगर आपका पार्टनर आपके साथ किसी भी सीरियस मुद्दे पर बात करने से कतराता है, वो हंसी-मज़ाक में आपके साथ पूरा दिन निकाल देता है, लेकिन जैसे ही आप अपनी ज़िंदगी या उसकी ज़िदंगी से जुड़े किसी सीरियस मुद्दे पर बात करती हैं, वो बात को टालने की कोशिश करता है, तो आप एक सही इंसान के साथ रिश्ते में नहीं हैं।

उसकी पिछली ज़िदंगी में भी कई रिश्ते रहे हैं

एक रिश्ते के खत्म होने पर दूसरे रिश्ते में आना कुछ गलत नहीं है, लेकिन अगर आप जिस लड़के से प्यार करती हैं वो पहले कई लड़कियों के साथ रिलेशनशिप में रह चुका है, उसकी छवि एक ‘प्लेयर’ की है तो आपको सतर्क होने की ज़रूरत है।

आपको प्रोटेक्ट नहीं करता

जो लड़का आपसे प्यार करता है वो हमेशा आपको दुनिया की नज़रों से बचाने की कोशिश करेगा, आपके खिलाफ कुछ भी गलत सुनना उसे बर्दाश्त नहीं होगा, आपकी खातिर वो पूरी दुनिया से लड़ने को तैयार रहेगा। अगर आपका पार्टनर ऐसा कुछ नहीं करता तो ये इस बात का संकेत है कि आपको लेकर सीरियस नहीं है।

ज़रूरी है इन बातों पर ध्यान देना

प्यार, तब तक पूरा नहीं हो सकता, जब तक दो लोग एक-दूसरे के बारे में एक सा नहीं सोचते। किसी इंसान से प्यार करना और उसका प्यार पाना, बहुत अलग बात है। इसलिए किसी से प्यार करते वक्त इन सब बातों को ध्यान में रखिए और एक बार ज़रूर सोचिए कि क्या आप सही इंसान के साथ हैं?

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *