उत्तराखंड के नवें मुख्यमंत्री
अभी हाल ही में 5 राज्यों में चुनाव हुए उनमे से 2 राज्यों up और uk में बीजेपी ने पूर्ण बहुमत साबित किया किन्तु इतने दिन गुजर जाने के बाद भी अभी तक इन दोनों राज्यों में कोन मुख्मंत्री होगा इस बात का फैसला अभी तक नहीं हो पाया, इनती देरी की क्या वजह हो सकती है ये किसी को नहीं पता वहीँ uk में 3-4 लोगों के मुख्यमंत्री बनने की उमींद जगी हुई है,
बीजेपी ने सबसे पहले गोवा और मणिपुर में खुद को सुलजा दिया है, गोवा में मनोहर परिकर ने अन्य पार्टियों से मिलकर cm की कुर्शी सम्भाल ली है वहीँ मणिपुर में n बीरेन सिंह को cm बना दिया गया है. uk और up में तो पूर्ण बहुमत है सरकार बन ही जाएगी उसके लिए क्या जल्दबाजी करनी.
uk का cm कोन होगा इस बात का फैसला भी अभी नहीं हुआ, शायद 17 या 18 को जब नरेंद्र मोदी देहरादून आयेंगे तब जाकर इस बात का फैसला होगा वेसे आपको बता दें की cm की दोड़ में रावत, महाराज,पन्त, और भी बहुत से बीजेपी के नेता है, अब किस पर मोदी मुहर लगायेंगे और कोन आने वाले दिनों में uk के नवें cm के रूप में होंगे इस बात के लिए अभी कुछ और इन्तजार करना होगा.
सूत्रों के हिसाब से मोदी ने कहा है की किसी भी विधायक को देल्ही आने की जरूरत नहीं है, मोदी खुद देहरादून आयेंगे और विधायक दल की बैठक होगी,तब जाकर cm कोन होगा इस बात की जानकारी मिलेगी.
वंही बीजेपी का कहना है की-
बीजेपी के लिए 1 खुसखबरी और भी है लोहाघाट में बीजेपी के फर्त्याल ने कांग्रेस के खुशाल सिंह को 834 वोटों से हरा दिया है. evm में खराबी होने की वजह से यहाँ की सीट की गिनती रोक दी गयी थी.