UTET मे सिर्फ 13 फ़ीसदी अभ्यर्थी ही हो पाए पास- 2017 रिजल्ट
UTET प्रथम और द्वतीय का रिजल्ट मंगलबार को घोषित हो गया परदेश भर मे सिर्फ १३ फीसदी अभ्यर्थी को परीक्षा पास करने मे सफलता मिली है, २२ जनवरी को उत्तराखण्ड विद्याली शिक्षा परिसद ने परदेश भर के २९ शहरों के ५४ परीक्षा केन्द्रों पर यह परीक्षा करवाई थी बोर्ड सचिव सेमल्ठी ने बताया कि UTET प्रथम मे १२५०८ और दूसरे मे ५०९८६ अभ्यर्थी बैठे थे.
मंगलवार को बोर्ड के सभापति डाक्टर R D कुंवर के निर्देश पर बोर्ड ने UTET प्रथम और द्वुतीय का रिजल्ट जरी किया है,और कुल १३ फीसदी अभ्यर्थी इन परीक्षाओं मे पास है उन्होंने बताया की रिजल्ट को बोर्ड की वेबसाइट पर दाल दिया गया है,उतेत प्रथम पास वाले प्राइमरी टीचर बनते है जबकि दूसरी पास करने वाले ६-८ तक टीचर बनते है.
रिजल्ट देखने के लिए आपको अपना ROLL. NO. ,DATE OF BIRTH या सिर्फ APPLICATION NUMBER की जरूरत पड़ेगी इनमे से कोई एक भी हो तब भी चलेगा,
अपने UTET का रिजल्ट देखने के लिए यहाँ निचे क्लिक करें
http://utet15.regapplication.in/