पाक सीमा पर लापता जवान की खोज के लिए केंद्र सरकार से बात करेंगे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, परिवार को दिया आश्वासन…
देहरादून- आठ जनवरी से लापता अनंतनाग फारवर्ड पोस्ट पर तैनात 11वीं गढ़वाल राइफल्स के जवान राजेंद्र सिंह के परिजन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मिले। उन्होंने मुख्यमंत्री से राजेंद्र को ढूंढने के लिए केंद्र सरकार से बातचीत की मांग की। मुख्यमंत्री ने परिजनों को आश्वासन केंद्र सरकार से बातचीत का आश्वासन दिया है। बता दें कि 11वीं गढ़वाल राइफल्स में तैनात जवान राजेंद्र सिंह आठ जनवरी से लापता हैं। अनंतनाग फारवर्ड पोस्ट के नजदीक एवलांच आने से वह पाक सीमा की तरफ गिर गए थे। लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद भी उनका कोई पता नहीं चल पा रहा है।