दुनिया तीसरे विश्वयुद्ध की तैयारी में, कौन किसकी तरफ…
आज दुनिया की दो महाशक्तियां आमने सामने है एक ओर रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल असद के पीछे स्तम्भ की तरह खड़े है और वही अमेरिकी सरकार उसके विरूद्ध. अब यदि तीसरा विश्व युद्ध होता है तो यह तय है की पूरा विश्व दो भागो में बंट जायेगा. और अब देखना यह हे की कोन सा देश किसके साथ खड़ा होता है.
सीरिया में केमिकल हमले ने दुनिया की दो महाशक्तियो को आमने सामने खड़ा कर दिया है. रुसी सरकार ने सरिया के केमिकल हथियारों के जखीरे को ख़त्म करने की बात कही थी परन्तु एसा होता दिख नहीं रहा है. रुसी सरकार ने सरिया के बचाव हेतु एक जंगी पोत सीरिया भेज दिया है.अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स तिलार्सन का कहना है कि सीरिया में विद्रोही इलाकों में जो भी हमले हुए है उसके लिए रूसी सरकार जिम्मेदार है. में केमिकल हमले के बाद दुनिया की दो महाशक्तियां फिर आमने-सामने है.
आज नाटो, ग्रुप7 के सभी देश,इजराइल, सीरिया का पडोसी देश तुर्की जेसे देश अमेरिका के साथ खड़े नजर आ रहे है. क्या ये दो महाशक्तिया अपनी अहंकार के कारन दुनिया को तीसरे विश्व युद्ध जेसे महाविनाशकारी संकट में डालेंगे? अच्छा तो यही होगा कि वे अपने अहं को त्याग कर एक सुरक्षित विश्व को बनाये रखने में अपना योगदान दें.