ओसामा के बारे में क्या कहती है अमेरिकी शूटर नील की पुस्तक!
शूटर रोबर्ट ओ नील ने अपनी पुस्तक में बताया था की उन्होंने ओसामा बिन लादेन के सर के इतने टुकड़े हुए the की उसे पहचानने के लिए उसके सर के टुकड़ो को इकठ्ठा करना पड़ा था.ये वही शूटर है जिन्होंने ओसामा बिन लादेन को मार गिराने का दावा किया था और उसकी गोलियों से ओसामा बिन लादेन का सर क्षतिग्रस्त हो गया गया था.
विदित हो कि शूटर रोबर्ट ओ नील ने अपनी पुस्तक में में दावा किया था कि उन्होंने अकेले ओसामा को तीन गोलिया मारी थी. आपको बता दें की ओसामा बिन 9/11 हमलो का दोषी है.
न्यूयार्क डेली की खबर के मुताबिक द ऑपरेटर: फायरिंग शॉट्स दैट किल्ड बिन लादेन में नौसेना की सील टीम के छह पूर्व शूटरों ने पाकिस्तान के ऐबटाबाद के परिसर में उस रात हुई घटना का ब्योरा दिया है।