मुख्यमंत्री जी के बाल काटने गया नाई कहा पेसें नहीं मिले, पर हो गए…
cm योगी आदित्यनाथ के बाल काटने के लिए एक नाई को नरही से लखनऊ बुलाया गया. इस नाई का नाम रामानंद है. रामानंद ने कहा की जब उसने योगी जी के बाल काटे तब उनको बाल काटने के पेसें नहीं मिले लेकिन उनको बाबा योगी जी के दर्शन हो गए जो उनके लिए बड़ी बात है वो इसी बात से काफी खुश है.
रामानंद ने क्या कहा योगी जी के बाल काटने के बाद
– रामानंद ने कहा की उनको लेने 2 लोग बाइक पर आये और कहा की cm जी के बाल काटने है.
– तब वो लोग मुजको बाइक पर बैठाकर गेस्ट हाउस ले गए.
– वंहा पर मेरी 3 बार चेकिंग की गयी उसके बाद मुझे अन्दर ले जाया गया जहाँ योगी जी बैठे हुए थे.
– योगी जी ने पूछा कैसे आये है, तो मेने कहा आपके बाल काटने आये हैं.
– फिर उन्होंने कहा की दूसरे कमरे में बैठ जाओ, तब कुछ देर बाद वो आये और कुर्सी पर बैठ गए.