उत्तराखंड न्यूज़ताज़ा ख़बरें

इंजीनियरिंग: यूटीयू ने काउंसिलिंग प्रक्रिया को आगे बढ़ा दिया है।

उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय (यूटीयू) ने काउंसिलिंग प्रक्रिया को आगे बढ़ा दिया है। पंजीकरण करने वाले छात्र अब छह अक्टूबर तक च्वॉइस फिलिंग कर सकते हैं। पहले तीन अक्टूबर तक ही मौका दिया गया था। यूटीयू के संघटक व सभी निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों में सत्र 2020-21 में विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई है।

विवि के अंतर्गत संचालित बीटेक प्रथम व द्वितीय (लेट्रल एंट्री) बी फार्मा प्रथम व द्वितीय (लेट्रल एंट्री, बीएचएमसीटी, बी डिजाइन, एमटेक, एमफार्मा, एमबीए, एमएचएम, व एमसीए में ऑनलाइन प्रवेश सिस्टम 21 सितंबर से शुरू कर दिया गया है। कोरोना संक्रमण के कारण इस बार सत्र एक नवंबर से प्रारंभ होगा। इसकी घोषणा अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद व यूजीसी पहले कर चुके हैं। यूटीयू से संबंधित आठ राजकीय व 24 निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों में 5891 सीटें निर्धारित है। इन सीटों पर इस बार केवल 2641 आवेदन आए। जिससे साफ है कि इस बार भी पहले दौर की काउंसिलिंग के बाद काफी सीटें रिक्त रहने की संभावना है। यूटीयू के काउंसिलिंग नोडल अधिकारी प्रो. अंबरीश एस विद्यार्थी ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि अभी तक दाखिला प्रक्रिया के अनुसार 17 अक्टूबर तक सभी छात्रों को सीटें आवंटित कर दी जाएंगी। इस पूरी काउंसिलिंग के संपन्न होने के बाद भी यदि कुछ संस्थानों में सीटें रिक्त रह जाती हैं तो रिक्त सीटों के लिए ऑन स्पॉट काउंसिलिंग के माध्यम से संस्थान स्तर पर सीटें भरी जाएंगी। विवि की वेबसाइट व ईमेल आइडी पर सुबह 10 से शाम छह बजे तक संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर 8865004876 व 9411162762 से भी जानकारी प्राप्‍त कर सकते हैं।

ये है नई ऑनलाइन व्यवस्था:
ऑनलाइन च्वॉइस फिलिंग की तिथि- 30 सितंबर से छह अक्टूबर
सीटों का आवंटन- सात अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक
आवंटित संस्थान में प्रवेश के लिए उपस्थिति 10 से 17 अक्टूबर 2020

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *