उत्तराखंड की राजधानी देहरादून का तैयार हुआ नया ट्रैफिक मास्टर प्लान, जो इस तरह से है
देहरादून, हरिद्वार और ऋषिकेश का ट्रैफिक मास्टर प्लान जल्द लागू होगा। उत्तराखंड मेट्रो रेल, शहरी अवस्थापना एवं भवन निर्माण निगम ने मास्टर प्लान का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है। 14 अगस्त तक इसके लिए सुझाव मांगे गए हैं। उसके बाद इसको शासन को सौंप दिया जायेगा। इस मास्टर प्लान में कई सड़कों को 4-लेन किया जाना प्रस्तावित है। दून में कई प्रमुख सड़कों पर फ्लाईओवर, फोरलेन रोड, रेल ओवरब्रिज का निर्माण प्रस्तावित है।
देहरादून, ऋषिकेश और हरिद्वार में ट्रैफिक जाम बड़ी समस्या है। इन शहरों से हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक गुजरते हैं, लेकिन खराब ट्रैफिक व्यवस्था के चलते राज्य की छवि खराब होती है। लिहाजा, सरकार ने उत्तराखंड मेट्रो रेल, शहरी अवस्थापना एवं भवन निर्माण निगम को इन तीनों शहरों का ट्रैफिक मास्टर प्लान बनाने का काम दिया था। निगम के विशेषज्ञों ने गहन अध्ययन के बाद साढ़े तीन सौ पेजों का मास्टर प्लान तैयार किया है। इसे निगम के कार्यालय में जन सुनवाई के लिये रख दिया गया है। निगम के एमडी जितेंद्र त्यागी ने बताया कि ये एक तरह से मास्टर प्लान है। इसमें अगले तीस सालों की प्लानिंग की गई है। मंजूरी मिलने के बाद इसे लागू किया जाएगा और ये आधुनिक शहरों की श्रेणी में आ जायेंगे। निगम ने इसे वेबसाइट ६६६. ४‘ेऋू. ङ्म१ॅ पर भी अपलोड किया है।
देहरादून में ये प्रमुख काम हैं प्रस्तावित
त्यागी रोड से न्यू रोड आरओबी का निर्माण। ये आरओबी रेसकोर्स और पथरीबाग के आरओबी से जुड़ेगा। माता मंदिर रोड पर रेलवे ट्रेक पर ओआरबी सहस्रधारा रोड से राजपुर रोड तक फ्लाईओवर
शहर के भीतरी इलाकों में ट्रांजिट सर्वे
एफआरआई-रायपुर-रिस्पना कॉरिडोर इस कोरिडोर के कैचमेंट एरिया में एफआरआई, दर्शनलाल चौक, घंटाघर, रेलवे स्टेशन, आराघर चौक, हरिद्वार रोड, रायपुर रोड होगी। आईएसबीटी- मसूरी-कैनाल रोड कॉरिडोर इस कॉरिडोर में मसूरी रोड, कैनाल रोड, कंधौली राजपुर रोड, घंटाघर, दर्शनलाल चौक और आईएसबीटी होंगे।
ऋषिकेश
ट्रांजिट कॉरिडोर : नेपाली फॉर्म, श्यामपुर, आईडीपीएल कॉलोनी, त्रिवेणी घाट, मायाकुंड
हरिद्वार
हिल बाईपास जो शिवालिक कॉलोनी से हरिद्वार भेल क्षेत्र तक जायेगा। शहर के भीतरी इलाकों मे ट्रांजिट सर्वे: हरिपुर कलां, मोतीचूर, हरकी पैड़ी, रेलवे स्टेशन, उत्तराखंड संस्कृत अकादमी।
रुड़की
एनएच 58 बाईपास में चार लेन का पुल, आरओबी नागला कोयल के चार लेन का पास, अपर कैनाल पर चार लेन का पुल, थानसीपुर पर चार लेन का पुल, रहीमपुर में चार लेन का आरओबी।
ये भी होंगे काम
रीयल टाइम ट्रैफिक मॉनीटरिंग सिस्टम, डिजिटल मैसेज साइन बोर्ड, ट्रैफिक कैमरा मॉनीटरिंग एंड कंट्रोल, एक्टिव ट्रैफिक मैनेजमेंट, ऑटोमेटेड वॉर्निंग , रोड वैदर इनफॉरमेंशन सिस्टम आदि