2 बच्चों की माँ बन गयी थी उर्वशी 17 साल में, शादी के तुरंत बाद हो गया था तलाग
कसोटी जिंदगी में कोमालिका बसु का रोल अदा करने वाली उर्वशी ढोलकिया को तो आप जानते ही होंगे, इस टीवी सीरियल से वो काफी फेमस हुई थी.उर्वशी बिग बॉस सीजन 6 में भी नजर आई थी. चलिए आज हम आपको उनकी जिन्दगी से जुडी कुछ बातें बताते हैं :-
9 जुलाई 1979 को इनका जन्म गुजरात में हुआ था और आज इनकी उम्र 38 साल है.
इन्होने 6 साल की उम्र में लक्स साबुन के लिए ऐड किया था और फिर “देख भाई देख” सीरियल में शिल्पा के रोल में दिखी.
इनकी शादी 16 साल की उम्र में हो गयी थी.तथा 17 साल की उम्र में इनके दो जुड़वाँ बच्चे भी हो गए थे,जिनके नाम सागर और क्षितिज हैं.
किन्तु साडी के 2 साल बाद ही इनका तलाग हो गया.लेकिन इन्होने हार नहीं मानी और अपने दोनों बेटों को अकेले ही पाला जो आज 22 साल के हो चुके हैं.जब कभी उनसे पुचा गया की उन्होंने साडी क्यूँ नहीं की तो उन्होंने कहा में सिंगल मदर हूँ और मुझे टाइम नहीं मिलता खुद के बारे में सोचने के लिए.उर्वशी बिग बॉस सीजन 6 में आई थी और लोगों ने उनको काफी पसंद भी किया था.और वो इस शो की विनर भी बनी थी.इसके बाद उन्होंने कुछ समय सिर्फ अपने बेटों को दिया और किसी भी शो को करने से मन कर दिया.