Notice: Undefined index: HTTP_REFERER in /home/kaizenin/worldnewsadda.com/wp-content/themes/colormag/colormag.theme#archive on line 43

500 मीटर गहरी कही में गिरी कार, तीन लोग थे कार में सवार

टिहरी : वाहनसंख्याUK07AD-9725 टाटा इण्डिका vista कार जो अगुस्तमुनि से ऋषिकेश की ओर जा रही थी जिसमे चालक सहित 3 व्यक्ति सवार थे धौलाधर निकट बछेलीखाल में अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई जिसमें सवार पति-पत्नी क्रमशः (1)-मनोज कुमार मित्तल पुत्र श्री सुन्दर लाल निवासी विजयनगर अगस्तमुनि जिला रुद्रप्रयाग उम्र 46 वर्ष।(2):-श्रीमती संगीता मित्तल पत्नी मनोज मित्तल निवासी उपरोक्त उम्र 40 वर्ष की दुर्घटना में आयी चोटो के कारण मौके पर ही मृत्यु जो गयी व(3):-कार चालक अतुल सिंह पुत्र देवेन्द्र सिंह निवासी ग्राम तुन्ख्या कोट ब्लॉक जिला पौड़ी गढ़वाल उम्र 32 वर्ष को चोटे आयीं मौके पर पहुंची पुलिस चौकी बछेलीखाल /थाना देवप्रयाग टिहरी गढ़वाल की बचाव व राहत टीम मय आपदा उपकरणों की मदद से पुलिस द्वारा  स्थानीय लोगो की मदद से घायल को व मृतको के शवों को खाई से निकालकर सड़क पर लाया गया घायल चालक अतुल उपरोक्त को मौके 108 एम्बुलेंस से उपचार हेतु CHC देवप्रयाग भिजवाया गया मृतकों घटना की सूचना पुलिस द्वारा दे दी गयी है के पुलिस द्वारा मृतकों के पंचायतनामा की कार्यवाही कर शव पोस्टमार्टम हेतु श्रीनगर अस्पताल भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *