अब उत्तराखंड के दिव्यांग दिखायेंगे अपना करतब, उत्तराखंड का नाम होगा रोशन
राजस्थान के जयपुर में 31 मार्च से 4 अप्रैल तक चलने वाली सत्रहवीं पैरा एथेलिटिक्स गेम्स प्रतियोगिता के लिए आज उत्तराखंड से सीएम त्रिवेंद्र रावत ने विधानसभा सभा से हरी झंडी दिखाकर 24 दिव्यांग खिलाडियों के दल को रवाना किया वहीँ दिव्यांग खिलाड़ी इस प्रतियोगिता के लिए खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं उनका कहना हे की इस प्रतियोगिता में हम बढ़ चढ़ का प्रतिभाग कर रहे हैं. उत्तराखंड प्रदेश के खिलाडी उत्तर प्रदेश की तुलना में अब ज्यादा बढ़ चढ़ का हिस्सा ले रहें हैं साथ ही उनका कहना हे की हमने सरकार को भी राज्य स्तरीय गेम्स कराने का भी अनुरोध किया जिस पर मुख्यमंत्री और खेल बिभाग ने हामी भरी हे इससे राज्य में दिव्यांग खिलाडियों में उत्साह आएगा.
वहीँ सीएम त्रिवेंद रावत ने दिव्यांग खिलाडियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा की खिलाडियों का ये बहुत अच्छा प्रयास हे और हमें आशा हे की वो वहाँ से अच्छा प्रदर्शन करके आएंगे.