हाईकोर्ट ने लिया उत्तराखंड में ये ऐतिहासिक फ़ेसला, अब नहीं होगा भू-स्खलन
प्रदेश में हाई कोर्ट के खनन पर चार महीने तक रोक लगाने के बाद से अब राजनीती गर्माने लगी हे प्रदेश के मुखिया त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना हे की कोर्ट के आदेशों का परीक्षण किया जायेगा व समीक्षा की जायेगी.
साथ ही उनका कहना हे की खनन बंद करने से निर्माण कार्यों को झटका लगेगा जिससे रोजगार में कमी आएगी क्योंकि खनन से कई जगह निर्माण कार्य चल रहे हैं उनके बंद होने से लोगो को रोजगार की समस्या उत्पन हो जायेगी.