प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से रवाना हुई विजय ज्योति आज पहुंचेगी देहरादून।
1971 के युद्ध के 50 वर्ष पूरे होने के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से रवाना की गई विजय ज्योति आज देहरादून पहुंचेगी।
देहरादून पहुंचने पर क्लेमेंटटाउन स्थित गोल्डन की डिवीजन में विजय ज्योति का भव्य स्वागत किया जाएगा। इस दौरान जीओसी 14 रैपिड, पूर्व सैनिकों के साथ विजय ज्योति का स्वागत करेंगे। कार्यक्रम के दौरान 1971 के वीर योद्धाओं और वीर नारियों को सम्मानित भी किया जाएगा।
विजय ज्योति गोल्डन की डिवीजन में पहुंचेगी। जहां आरएस ऑडिटोरियम में देशभक्ति गीतों और पाइप बैंड के साथ स्थानीय लोग ओर स्कूल के बच्चे विजय ज्योति का स्वागत करेंगे। इसके बाद 14 रैपिड के जीओसी विजय ज्योति का स्वागत करेंगे।
कार्यक्रम के दौरान जीओसी के साथ ही बुजुर्ग पूर्व सैनिक अधिकारी ले.जनरल आनंद स्वरूप अपने अनुभवों को उपस्थित लोगों के सामने रखेंगे। इस दौरान 1971 के पूर्व सैनिकों और वीर नारियों को सम्मानित भी किया जाएगा। अगले दिन काला ग्राउंड से विजय ज्योति को आगे के लिए रवाना किया जाएगा।