मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सीएए के खिलाफ हो रहे विरोध-प्रर्दशन में कहा की बाहरी लोग कर रहे उत्तराखंड का माहौल ख़राब।
देहरादून- सीएए के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग से लेकर उत्तराखंड में भी मुस्लिम महिलाओं की ओर से प्रदर्शन किया जा रहा है। जिसपर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि सरकार को जानकारी मिली है कि जामियामिलिया और कश्मीर से कुछ लोग उत्तराखंड पहुंचे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ बाहरी लोग उत्तराखंड का माहौल खराब करने के लिए यहां पहुंच रहे है जिसे सरकार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी और ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि लोकतांत्रिक तरीके से प्रदर्शन करने पर कोई दिक्कत नहीं है लेकिन बाहरीे लोग अगर राज्य का माहौल खराब करेंगे तो इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।