हल्द्वानी में देर रात मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की सख्ती के बाद धारा 144 लागू कर दी गयी है।
हल्द्वानी- सीएए और एनआरसी के खिलाफ दूसरी रात भी महिलाओं ने ताज चौराहे से मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं आजादी के नारे लगने के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की सख्ती के बाद पुलिस-प्रशासन हरकत में आया है। हल्द्वानी के दो थाना क्षेत्रों वनभूलपुरा और काठगोदाम में धारा 144 लागू कर दी गई है और नैनीताल के एसएसपी को इस मामले की गहराई से जांच करने के आदेश दे दिए गए हैं।