मिस यूनिवर्स सुस्मिता सेन को हुआ नैनीताल के लड़के से प्यार, दुल्हन बनकर आ सकती है उत्तराखंड
लाखों दिलों की धड़कन पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन का दिल नैनीताल के रहने वाले मॉडल रोहमन के लिए धड़क रहा है। इन दिनों अभिनेत्री सुष्मिता सेन नैनीताल के युवक रोहमन के साथ अपने रिश्ते और अपनी लव लाइफ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। कहा तो ये भी जा रहा है कि सुष्मिता रोहमन के साथ अपने रिश्ते को आगे बढ़ाना चाहती हैं, अगर ऐसा होता है तो वो दिन दूर नहीं जब सुष्मिता रोहमन की दुल्हन बन उत्तराखंड आएंगी। हाल ही में पूर्व मिस यूनिवर्स ने लंदन से अपनी कुछ फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इन पिक्चर्स में उनके साथ रोहमन भी दिख रहे हैं। फोटोग्राफ्स में सुष्मिता रोहमन से अपने प्यार का खुलकर इजहार करते दिख रही हैं। शुक्रवार रात सुष्मिता ने रोहमन के साथ लंदन एयरपोर्ट की तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की। इस फोटो में सुष्मिता ने रोहमन से प्यार का खुलकर इजहार करते हुए आई लव यू लिखा है।
रोहमन और सुष्मिता के ऑस्ट्रेलिया और लंदन दौरे की फोटोज इंस्टाग्राम पर अपलोड की गई हैं। इन फोटोज में दोनों के बीच जिस तरह की केमेस्ट्री दिख रही है, उसे देख प्रशंसक एक बार फिर दोनों की शादी की अटकलें लगाने लगे हैं। आपको बता दें कि नैनीताल के रहने वाले रोहमन कश्मीरी मूल के हैं। रोहमन ने नैनीताल के सनवाल स्कूल से पढ़ाई की है। पढ़ाई पूरी करने के बाद वो मॉडलिंग के लिए निकल पड़े।
मॉडल रोहमन के पिता रियाज अहमद शॉल की सूखाताल में दुकान है। रोहमन के पिता का नोएडा में भी फ्लैट है, जहां वो इन दिनों अपनी पत्नी के साथ रह रहे हैं। रोहमन के भाई मोहम्मद सैम शॉल ने कहा कि रोहमन और सुष्मिता मैच्योर फ्रेंड हैं। दोनों के बीच गहरी दोस्ती है। हालांकि अभी तक रोहमन ने सुष्मिता से अपने रिश्ते को लेकर घर में कोई बात नहीं की है, लेकिन अगर दोनों शादी का फैसला लेते हैं तो ये उनका निजी मामला है।