पापा का मर्डर देख रोया बेटा, मां का BF बोला- इसे भी मार दें?शॉकिंग था जवाब
गोरखपुर. 20 जुलाई को कैंट पुलिस ने अप्रैल में हुए विवेक मर्डर केस की चार्जशीट दाखिल की। बीते 22 अप्रैल को सुषमा नाम की महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की निर्मम हत्या कर दी थी।
22 अप्रैल 2017 – गोरखपुर का कैंट क्षेत्र। पुलिस की नाइट पेट्रोलिंग टीम को देखकर बाइक सवार एक लाश को फेंककर भाग जाते हैं। पुलिस 5 किमी तक पीछा करती है और वो अरेस्ट हो जाते हैं। कुछ भाग भी जाते हैं। शव की शिनाख्त विशुनपुरवा निवासी विवेक प्रताप सिंह (35) के रूप में होती है। तकरीबन 12 घंटे बाद सीओ कैंट रहे अभय कुमार वारदात का खुलासा करते हैं। विवेक की हत्या उसकी पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की। प्रेमी विवेक के 6 साल के बेटे को भी मारना चाहता था, लेकिन सुषमा ने कहा- यह तुम्हारा ही खून है, छोड़ दो इसे। यह शॉकिंग जवाब सुनकर वो हैरान था, क्योंकि इसके पहले सुषमा ने कभी इस बात की चर्चा नहीं की थी।
मर्डर के वक्त पड़ोस के कमरों में सोए थे चाचा-चाची
– विवेक प्रताप सिंह पत्नी सुषमा सिंह और बेटे के साथ मकान के फर्स्ट फ्लोर पर रहता था।
– घटना के वक्त बगल के दो कमरों में उसके दो चाचा अपनी फैमिली के साथ सोए थे। मृतक के पिता देवेन्द्र प्रताप भी पत्नी और अन्य परिजनों के साथ गहरी नींद में थे।
– विवेक सिंह एक अखबार में डिस्ट्रीब्यूशन सेक्शन में वर्क करता था। वह रोज सुबह 3 से 4 के बीच फील्ड में निकल जाता था। शाम को जल्दी लौटता था और रात 10 बजे तक सो जाता था।
केस का करेंट स्टेटस
– इंस्पेक्टर कैंट ओमहरि बाजपेयी ने बताया, पत्नी सुषमा उसके प्रेमी कामेश्वर सिंह उर्फ़ डब्ल्यू सिंह सहित सभी अभियुक्तों को अरेस्ट कर जेल भेज दिया गया है। अभियुक्तों के विरूद्ध 20 जुलाई 2017 को कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी गई है।
– वहीं, मृतक के पिता ने कहा, पुलिस ने विवेचना में ढील दी, जिसके कारण उसमें से एक अभियुक्त मुकेश को हाईकोर्ट से जमानत मिल चुकी है। चार्जशीट की प्रति मिलने के बाद वे फिर से इसमें अप्लीकेशन डालेंगे।
– पुलिस ने विवेक के बेटे आरुष का भी बयान भी लिया। आरुष वर्तमान में अपने बाबा-दादी के पास है।