त्योहारी सीजन में सुरक्षा के मद्देनजर शहर क्षेत्र को कुल आठ जोन, 21 सेक्टर और 50 सब सेक्टर में बांटा गया है।
त्योहारी सीजन में सुरक्षा के मद्देनजर शहर क्षेत्र को कुल आठ जोन, 21 सेक्टर और 50 सब सेक्टर में बांटा गया है। बाजारों की सुरक्षा के लिए विशेष प्रबंध करने के निर्देश पुलिस कप्तान ने दिए हैं। इसके साथ ही घनी आबादी वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त फोर्स की तैनाती को भी कहा गया है।
धनतेरस से गोवर्द्धन पूजन तक शहर में विशेष निगरानी रखी जाएगी। डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि इन त्योहारों पर कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए पुलिस ने तैयारी पूरी कर ली है। इसके लिए पुलिस लाइन से फोर्स तैनात करने के साथ-साथ तीन कंपनी पीएसी भी लगाई गई है। प्रत्येक जोन की जिम्मेदारी डीएसपी स्तर के अधिकारी की रहेगी। इसके साथ सेक्टर में प्रभारी निरीक्षक या थानाध्यक्ष स्तर के अधिकारी तैनात रहेंगे। सब सेक्टर का प्रभारी चौकी इंचार्ज व सब इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी को बनाया गया है।
वहीं अग्निकांड से निपटने के लिए फायर ब्रिगेड को अलर्ट किया गया है। इससे पहले बाजारों में निरीक्षण के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही पटाखों की दुकानों पर पर्याप्त संख्या में फायर फाइटर आदि उपकरण सुनिश्चित करने को कहा गया है। अधिकारियों को अपने अधीनस्थों को समय समय पर ब्रीफ करने और उन्हें भ्रमणशील रहने के लिए निर्देशित किया गया है।