कहीं रवीना टंडन ने पब्लिसिटी के लिए तो नहीं जड़े अपने को-स्टार को तीन थप्पड़!
लगता है इस साल बॉलीवुड की सारी एक्ट्रेसेस कमबैक करने की तेयारी में है. रवीना टंडन और मनीषा कोईराला की भी इस साल मूवी आ रही हैं. रवीना की ‘मातृ’ रिलीज़ होने वाली है.
इस फिल्म के लिए रवीना ने बहुत कड़ी मेहनत की है और हर सीन को बेहतरीन तरीके से शूट भी किया है. एक सीन को नेचुरल दिखाने के लिए रवीना ने अपने को-स्टार मधुर मित्तल को तीन थप्पड़ जड़ दिए. इस सीन के बारे में मधुर मित्तल को पहले बताया नहीं गया था जिस कारन वे नाराज हो गए .
रवीना की यह फिल्म महिलाओं के साथ होने वाली बुरी घटनाओं पर बेस्ड है. रवीना की फिल्म मातृ २१ अप्रैल को रिलीज़ हो रही है. वेसे तो रवीना टंडन छोटे परदे से हमेसा जुडी रही लेकिन ९० के दसक की पोपुलर हेरोइंस में से एक रवीना मातृ से कमबैक कर रही है. गोविंदा के साथ उनकी फेमस जोड़ी को कौन भूल सकता है.