अगर आपका नेट स्लो चल रहा है तो उसकी स्पीड कैसे बढाएं
आजकल हर कोई अपने फ़ोन में इन्टरनेट की स्पीड को लेकर परेशान होता रहता है हम बड़े प्यार से अपने फ़ोन में नेट का रिचार्ज करवातें हैं लेकिन जब यूज करते हैं तो स्पीड धोका दे देती है चाहे वह 3G हो या 4G, स्पीड बड़ी बेकार आती है, अगर आप भी ऐसी ही किसी तकलीफ से झूज रहे हैं तो आप कुछ टिप्स ले सकते है जो में निचे दे रहा हूँ ……
इन टिप्स से आपके फ़ोन में इन्टरनेट काफी तेज स्पीड से दोडेगा …..
-SEARCH के लिए सिर्फ और सिर्फ गूगल का क्रोम ब्राउज़र ही इस्तेमाल करें क्यूंकि इसकी स्पीड ओरों की अपेक्षा काफी तेज है और अगर इसमें थोडा और सेटिंगकर दें तो स्पीड को काफी बड़ा दिया जा सकता है.
– अपनी APPS का CACHE हर वक्त जब भी टाइम मिले उसे क्लियर कर दिया करो,अगर आप CACHE क्लियर नहीं करेंगे तो इन्टरनेट स्पीड स्लो हो जाती है.सेटिंग में जाकर आप CACHE CLEAR कर सकते हैं.
-INTERNET की स्पीड बदने के लिए थर्ड पार्टी APPS UNINSTALL करें, ये एप्लीकेशन आपके नेट की स्पीड स्लो कर देतें हैं.
– ब्राउजर को हमेशा टेक्स्ट सर्च मोड पर रखें। इससे अनावश्यक रुप से पेज में होने वाली इमेज नहीं खुलेंगी। गूगल प्ले स्टोर पर मिलने वाले एप सामान्य रूप से इस फीचर को सपोर्ट नहीं करते हैं। लेकिन आप इसको आसानी से सेटिंग्स मेन्यू में प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन जब आप ऐसा करते हैं इससे इमेज अनावश्यक रूप से लोड नहीं होगी। इससे आपकी इंटरनेट स्पी़ड में इजाफा हो जाएगा।