ताज़ा ख़बरेंदेश/विदेश

PAK PM इमरान खान का कहना है की भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध हो सकता है !

इमरान ख़ान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनने के बाद से कई चुनौतियों से जूझ रहे हैं। आर्थिक मोर्चे पर पाकिस्तान किसी तरह डिफॉल्टर होते-होते बचा है। लेकिन अब भी संकट के बादल पूरी तरह से छँटे नहीं हैं। दूसरी ओर भारत के साथ हाल के दिनों में कश्मीर को लेकर तनाव चरम है तो देश के भीतर भी कराची पर राजनीति गर्म है। भारत ने जम्मू-कश्मीर की स्वायत्तता ख़त्म की तो पाकिस्तान ने इस मुद्दे को दुनिया के हर मंच पर उठाया लेकिन उस तरह से कामयाबी नहीं मिली। इमरान ख़ान को पाकिस्तान में उनके विरोधी यू-टर्न पीएम कहते । इमरान ख़ान ने नया पाकिस्तान बनाने का वादा किया था लेकिन अभी तक ज़मीन पर कोई ठोस बदलाव नज़र नहीं आ रहा है।

इमरान ख़ान ने अल जज़ीरा को दिए इंटरव्यू में कहा है कि भारत के साथ कश्मीर पर युद्ध संभव है। क्या दोनों परमाणु शक्ति संपन्न देशों के बीच कोई बड़े संघर्ष या जंग का ख़तरा है? इस सवाल के जवाब में इमरान ख़ान ने कहा कि हां, दोनों देशों के बीच युद्ध का ख़तरा है। अपने पड़ोसी देशों में पाकिस्तान का चीन के साथ संबंध ऐतिहासिक रूप से काफ़ी क़रीबी का है लेकिन भारत के साथ बिल्कुल निचले स्तर पर। इमरान ख़ान ने कश्मीर को लेकर इस इंटरव्यू में कहा, ”कश्मीर में 80 लाख मुस्लिम पिछले 6 हफ़्तों से क़ैद हैं। भारत पाकिस्तान पर आतंकवाद फैलाने का आरोप लगा दुनिया का ध्यान इस मुद्दे से भटकाना चाहता है।जब दो परमाणु शक्ति संपन्न देश टकराएंगे इसके नतीजे की कल्पना नहीं कर सकते। इसीलिए हमने संयुक्त राष्ट्र से संपर्क किया। हम दुनिया के तमाम अहम मंचों पर इस मुद्दे को उठा रहे हैं। हम इसका राजनीतिक समाधान चाहते हैं। अगर मामला युद्ध में गया तो यह भारतीय उपमहाद्वीप तक ही सीमित नहीं रहेगा। यह इससे आगे जाएगा और पूरी दुनिया प्रभावित होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *