शादी का झांसा देकर करता रहा बलात्कार….
बैंगलोर निवासी एक एयर होस्टेस को शादी का झांसा देकर उसके साथ 6 साल तक वैवाहिक जीवन बिताने वाले मल्टी नैशनल कम्पनी के एक आला अधिकारी के खिलाफ देहरादुन में बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराया गया है । देहरादून निवासी इस शख्श ने अपनी बुआ की इस लड़की से हवाई यात्रा के दौरान नजदीकियां बढ़ाई , जो बाद में शादी के कसमो वायदों में बदल गयी लेकिन इन साहब ने जँहा एयर होस्टेस को अपने जाल में फँसाये रखा वंही दूसरी शादी भी कर ली , खुद के साथ हुई इस दगाबाजी से आहत एयर होस्टेस ने देहरादून की कोतवाली डालनवाला में मुकदमा दर्ज करवाया है ।
एक एविएशन कंपनी में पिछले कई साल से बतौर एयर होस्टेस काम कर रही सलमा ( बदला हुआ नाम ) के साथ दगाबाजी के ये कहानी खुद इसके मामा के लड़के दानिश खान ने लिखी , यूँ तो दोनों लंबे अरसे से एक दूसरे को जानते थे लेकिन दानिश के मल्टीनेशनल कंपनी ज्वाइन करने के बाद अक्सर हवाई यात्रा के दौरान होने वाली दोनों की मुलाकात धीरे धीरे प्यार में बदल गयी , ये प्यार कब शादी की कसमो तक पहुंच सलमा को पता ही नही चला सलमा दानिश की कसमो पर ऐतबार कर 6 साल तक गुपचुप गुड़गांव में उससे मिलती रही ।
इन 6 सालों में दानिश ने जितनी कसमे खाई वे पिछले दिनों उस समय झूठी साबित हो गयी जब सलमा ने उस पर शादी के लिए दबाव डाला , लेकिन दानिश न केवल शादी के वायदे से मुकर गया बल्कि सलमा के सामने ये खुलासा भी हो गया कि दानिश उससे शादी का किया गया वायदा तोड़ कर किसी ओर से शादी कर चुका है ।
दानिश की इस बेवफाई का पता चलने के बाद सलमा ने उसके साथ साथ उसके परिवार से भी बात की लेकिन सबने उसे मुँह बन्द रखने अथवा अंजाम भुगतने की धमकी दी । जिसके बाद देहरादुन आयी सलमा ने पुलिस के आला अधिकारियों से संपर्क कर दानिश के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया , थाना डालनवाला में दर्ज कराई गई इस जीरो एफ़ आई आर के बाद सलमा पर मुकदमा वापस लेने का दबाव है , खुद उसकी माने तो उसे मोटी रकम का भी लालच दिया गया लेकिन वो अपने हक की लड़ाई को अंजाम तक पहुंचा कर लड़ेगी ।